navjot singh sidhu meets rahul gandhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:40 am
Location
Advertisement

कैप्टन अमरिंदर से बढा तनाव तो राहुल से मिले सिद्धू, खत भी सौंपा

khaskhabar.com : सोमवार, 10 जून 2019 1:57 PM (IST)
कैप्टन अमरिंदर से बढा तनाव तो राहुल से मिले सिद्धू, खत भी सौंपा
चंडीगढ़। पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले। इस दौरान वहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और अहमद पटेल भी मौजूद रहे। नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात के दौरान राहुल गांधी को पंजाब के मौजूदा घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार सुबह अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की, उन्हें अपना पत्र सौंपा, उन्हें स्थिति से अवगत कराया।’

मालूम हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को कैबिनेट बैठक से नदारद रहे थे। वहीं, गुरुवार शाम को ही पंजाब सरकार के चार मंत्रियों को छोडक़र, सभी मंत्रियों के विभाग में बदलाव किया गया था। इस दौरान सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा था कि इससे सरकारी प्रणाली और प्रक्रियाओं को कारगर बनाने में मदद मिलेगी और विभिन्न विभागों में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement