National Survey sample Skoh awareness program in schools-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:14 am
Location
Advertisement

सकोह स्कूल में नेशनल सर्वे सैम्पल को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

khaskhabar.com : रविवार, 20 नवम्बर 2016 12:17 PM (IST)
सकोह स्कूल में नेशनल सर्वे सैम्पल को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
धर्मशाला(कांगड़ा) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह में नेशनल सैम्पल सर्वे कार्यालय के कार्यों ,गतिविधियों तथा रोजगार प्राप्ति आदि के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रभारी नसीब सिंह पठानिया ने की। पठानिया ने बताया कि नेशनल सैम्पल सर्वे कार्यालय सामाजिक, आर्थिक डाटा संग्रहण में व्यक्तियों, परिवारों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों आदि से प्रश्नावली के आधार पर आंकड़े इकट्ठा करता है।
इस डाटा का प्रयोग सकल घरेलू उत्पाद, औद्योगिक विकास एवं उद्योगों में आने वाली कठिनाई, गरीबी रेखा का निर्धारण, राष्ट्रीय आय आदि क्षेत्रों में किया जाता है। इस दौरान विद्यार्थियों को नेशनल सैम्पल सर्वे कार्यालय में रोजगार प्राप्त करने को लेकर परीक्षा एवं तैयारियों बारे भी शिक्षित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य एमएल चौधरी, नेशनल सैम्पल सर्वे कार्यालय के अधिकारीगण, स्कूल के अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS
यह भी पढ़े : रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement