National Science Day will be celebrated in March-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:54 pm
Location
Advertisement

मार्च में मनाया जाएगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

khaskhabar.com : सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 10:09 PM (IST)
मार्च में मनाया जाएगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
बदायूं । विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के प्रति जागरुकता एवं विज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छह एवं सात मार्च को प्रातः दस से अपरान्ह दो बजे तक श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाएगा।

विकास भवन स्थित सभाकक्ष में जिला विज्ञान क्लब के उपाध्यक्ष/मुख्य विकास अधिकारी अच्छे लाल सिंह यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम निर्धारण हेतु बैठक आयोजित हुई। सीडीओ ने विज्ञान दिवस के प्रचार प्रसार हेतु प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग, बैनर लगवाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान निबंध, लेखन, विज्ञान मॉडल, वैज्ञानिक व्याख्यान एवं विश्व शान्ति के लिए संकल्प तथा शपथ के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। प्रतिभागियों तथा वैज्ञानिकों और तकनीकीविदों को सम्मानित भी किया जाएगा।

वैसे तो प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है। लेकिन विधानसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा इस वर्ष 25 फरवरी से 15 मार्च के मध्य किन्ही दो दिवसों में मनाए जाने की सहमति के उपरान्त छह एवं सात मार्च को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक ग्रामसभा में विज्ञान संचारक नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसलिए प्रत्येक ग्रामसभा से कक्षा 6 से 12 तक के एक-एक प्रतिभावान विद्यार्थी, एक शिक्षित एवं विकसित युवा किसान, एक शिक्षित समाजसेवी महिला तथा एक शिक्षित बेरोजगार युवक/युवती जिसकी आयु 35 वर्ष तक हो तथा विज्ञान अध्यापकों का चयन किया जाएगा। इन्ही के माध्यम से विज्ञान लोकप्रियकरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पंजीकरण हेतु सभी सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं। ग्राम प्रधान अपने प्रति हस्ताक्षर कर एक सेट अपने पास तथा दो सेट खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराएंगे।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र यादव, जिला कृृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, जिला विज्ञान क्लव के समन्वयक विवेक जौहरी सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
-----

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ दृष्टिहीन मुस्लिम ल़डकी को कंठस्थ है श्रीभागवत गीता]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement