National Institute of Interfaith Studies will be set up at a cost of Rs 482 crore in Guru Nanak Dev University-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:31 pm
Location
Advertisement

गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में 482 करोड़ की लागत से बनेगा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरफेथ स्टडीज

khaskhabar.com : मंगलवार, 16 जुलाई 2019 10:19 PM (IST)
गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में 482 करोड़ की लागत से बनेगा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरफेथ स्टडीज
चंडीगढ़। श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत तीन मंत्रियों के नेतृत्व अधीन बनाई गई कमेटी द्वारा आज पंजाब भवन में उच्च स्तरीय मीटिंग की गई। सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा और सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा तैयारियों का जायज़ा लेते हुए सभी कार्यों की प्रगटी रिपोर्ट देखी गई।

मीटिंग के उपरांत प्रैस को विवरण देते हुए दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित सर्कल स्टाइल कबड्डी का अंतरराष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कप करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप के लिए विभिन्न देशों की टीमों को हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया जायेगा जबकि राज्य स्तरीय कप में सभी जि़लों की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने आगे बताया कि गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरफेथ स्टडीज़ बनाया जायेगा जिसकी लागत 482 करोड़ आयेगी। विश्व स्तरीय मानक के बनने वाले इस इंस्टीट्यूट को शुरू करने का काम अंतिम पड़ाव पर है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सुलतानपुर लोधी में नये बनाए गए बेबे नानकी गल्र्ज़ कॉलेज में मौजूदा सैशन 2019-20 के लिए दाखि़ले शुरू हो गए हैं।

स. रंधावा और स. चन्नी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब भर में श्री गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श प्राप्त 70 गाँवों की सूरत बदलने के लिए 550वें गुरूपर्व के अवसर पर हर गाँव को एक करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। मीटिंग के दौरान बताया गया कि इन पवित्र गाँवों में विकास कार्य ज़ोरों पर चल रहे हैं और 30 सितम्बर तक यह काम हर हाल में मुकम्मल कर लिए जाएंगे। मीटिंग के दौरान बताया गया कि राज्य को हरा-भरा बनाने के लिए पौधे लगाने की मुहिम पूरी सफलता के साथ चल रही है और अब तक राज्य के गाँवों में 31 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।

मीटिंग में अन्यों के अलावा हरप्रताप सिंह अजनाला, कुलजीत सिंह नागरा, बलविन्दर सिंह लाडी (सभी विधायक), मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सतीश चंद्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल संजय कुमार, प्रमुख सचिव स्थानीय निकाय ए.वेनू प्रसाद, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सीमा जैन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अनुराग अग्रवाल, प्रमुख सचिव ट्रांसपोर्ट के शिवा प्रसाद, प्रमुख सचिव सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास प्रताप, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव और सचिव सूचना एवं लोक संपर्क गुरकिरत कृपाल सिंह, सचिव लोक निर्माण हुस्न लाल, सचिव जल सप्लाई और सेनिटेशन जसप्रीत तलवाड़, पंजाबी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो. बी.एस.घुम्मण, ए.डी.जी.पी. ईश्वर सिंह, डायरैक्टर सांस्कृतिक एवं पर्यटन मालविन्दर सिंह जग्गी, डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा मुहम्मद तैय्यब, डायरैक्टर ग्रामीण विकास और पंचायतें जसकरन सिंह, कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर इंज. डी.पी.एस. खरबन्दा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement