National Girls Day: Prabhat Pheri, Poster Petting Competition and Cultural Events-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:32 pm
Location
Advertisement

राष्ट्रीय बालिका दिवस : प्रभात फेरी, पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 6:32 PM (IST)
राष्ट्रीय बालिका दिवस : प्रभात फेरी, पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
सैयद हबीब
उदयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिले भर में विविध आयोजन हुए। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रविन्द्र कुमार माहेश्वरी के निर्देशों के क्रम में जिले भर में शिक्षा का अधिकार विषय पर प्रभात फेरियों, कार्यक्रमो, शिविरों का आयोजन किया गया।

प्राधिकरण सचिव रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि फतहसागर पाल पर प्रभात फेरी एवं पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लीगल लीट्रेसी क्लब की छात्र-छात्राएं, आसरा विकास संस्थान, प्रज्ञा चक्षु उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय, विकलांग कल्याण समिति, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तीतरडी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेकरी, राजकीय बालिका विद्य़ालय देवाली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवाली, मूक बधिर विद्यालय, मोहनलाल सुखाडिया विधि महाविद्यालय, भूपाल नोबल्स, अनुष्का, सिंघानिया, पेसिफिक विधि महावि़द्यालय के विधि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्रीय कारागृह उदयपुर के सजायाब बंदियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement