Narendra Modi government big bonanza for farmers, hikes MSP on Rabi crops-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 2:17 pm
Location
Advertisement

किसानों को भी मिली दिवाली की सौगात, रबी फसलों के MSP में वृद्धि की घोषणा

khaskhabar.com : बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 8:00 PM (IST)
किसानों को भी मिली दिवाली की सौगात, रबी फसलों के MSP में वृद्धि की घोषणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आगामी रबी सीजन की प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बुधवार को वृद्धि का ऐलान कर किसानों को दिवाली की सौगात दी। सबसे ज्यादा मसूर के एमएसपी में 325 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है, जबकि गेहूं और जौ के एमएसपी में 85 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में बाजार में आने वाली फसली वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) की रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

सरकार ने छह अनुसूचित रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, जिसके अनुसार गेहूं और जौ का एमएसपी 85 रुपए बढ़ाकर क्रमश: 1,925 रुपए और 1,525 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं, चना का एमएसपी पिछले साल से 255 रुपए बढ़ाकर 4,875 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मसूर का एमएसपी आगामी रबी विपणन वर्ष के लिए 325 रुपए बढ़ाकर 4,800 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement