Nagaur to make ODF, will survey families without toilet-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:05 am
Location
Advertisement

नागौर को बनाएंगे ओडीएफ, शौचालय विहीन परिवारों का होगा सर्वे

khaskhabar.com : बुधवार, 08 फ़रवरी 2017 08:54 AM (IST)
नागौर को बनाएंगे ओडीएफ, शौचालय विहीन परिवारों का होगा सर्वे
नागौर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की तर्ज पर नागौर शहर को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने की कवायद तेज हो गई है। कलक्टर राजन विशाल द्वारा अगस्त तक नागौर को ओडीएफ किए जाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद शहर में एक बार फिर ऐसे परिवारों को सर्वे करवाएगी जो अभी भी शौचालयविहीन है और खुले में शौच जा रहे हैं। नगर परिषद आयुक्त श्रवण चौधरी ने एक बैठक में एक्सईएन, एईएन व स्वच्छता निरीक्षकों के साथ चर्चा कर स्वच्छता अभियान के कार्य को गति देने की बात कही। आयुक्त चौधरी ने बताया कि अमृत सिटी योजना के शहर को आगामी जून में ओडीएफ बनाने के लक्ष्य के मद्देनजर शौचालयविहीन परिवारों का ताजा सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए स्वच्छता निरीक्षक व जमादार को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शौचालय निर्माण के जो आवेदन मिले हैं उनकी पहली किस्त का भुगतान करवाया जा चुका है। पहली किस्त लेने के बाद शौचालय निर्माण कार्य बंद करवा चुके लोगों से चर्चा कर कार्य शुरू करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ खुले में शौच नहीं जाकर शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। बैठक में आयुक्त ने कहा कि शहर में खुले में शौच जाने वाले लोगों के स्थानों को चिह्नित कर उनसे समझाइश करनी है।

[@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement