Nagaur Handtuls every effort to develop the government will always be-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:18 pm
Location
Advertisement

सरकार नागौर हैण्डटूल्स के विकास केे लिए हर सम्भव प्रयास करेगी: विधायक

khaskhabar.com : सोमवार, 16 जनवरी 2017 7:43 PM (IST)
सरकार नागौर हैण्डटूल्स के विकास केे लिए हर सम्भव प्रयास करेगी: विधायक
नागौर । हैण्डलूम कलस्टर के तकनीकी उन्नयन को लेकर जिला कलेक्टर राजन विशाल की अध्यक्षता में एक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इस बैठक में यह निर्णय किया गया कि नागौर हैण्डटूलस कलस्टर के तकनिकी उन्नयन उत्पादित हस्तऔजारों की गुणवता सुधार, विकास एवं विपणन हेतु पीपीडीसी आगरा द्वारा हैण्डटूल्स कलस्टर नागौर का टेकऑवर किया जायेगा।

जिला कलेक्टर राजन ने नागौर हैण्डटूलस कलस्टर के टेकओवर के साथ-साथ नये हस्तऔजारों के उत्पादन हेतु नवीन तकनिकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। नागौर विधायक हबीबुर्रहमान ने कहा कि राज्य सरकार नागौर हैण्डटूल्स के विकास केे लिए हर सम्भव प्रयास करेगी। इसके विकास के लिये आगामी विधानसभा बजट में आवश्यक धनराशि का प्रावधान करवाने के लिये सरकार स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। साथ ही कॉम्बीनेशन प्लायर को वेट कर मुक्त करने के लिये भी सकारात्मक प्रयास किये जायेगें। सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उपक्रम-उत्पाद एवं प्रक्रिया विकास केन्द्र, आगरा के प्रतिनिधीयों ने अवगत कराया है। कि नागौर हैण्डटूल्स कलस्टर के तकनिकी उन्नयन एवं नवीन हस्तऔजारों के निर्माण हेतु आधुनिक तकनिकी व उपकरणों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।

[@ तैमूर ने 1399 में कांगडा को कब्जाकर दोनों हाथों से लूटा]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement