Nadda lays foundation stone for 2 oxygen plants in Himachal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:32 pm
Location
Advertisement

जेपी नड्डा ने हिमाचल में 2 ऑक्सीजन संयंत्रों की आधारशिला रखी

khaskhabar.com : सोमवार, 31 मई 2021 7:34 PM (IST)
जेपी नड्डा ने हिमाचल में 2 ऑक्सीजन संयंत्रों की आधारशिला रखी
शिमला। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में हिमाचल प्रदेश में 140 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले दो ऑक्सीजन संयंत्रों की आधारशिला रखी। इन सयंत्रों की स्थापना हमीरपुर के डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज और बिलासपुर जिले के घुमारवीं में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की जाएगी। इनमें से हर एक के द्वारा 30 बेडों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जाएगी।

हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले नड्डा ने नई दिल्ली से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब अधिकांश विपक्षी दल आइसोलेशन में चले गए, तो भाजपा अपने 'सेवा ही संगठन' के माध्यम से राज्य के लोगों को महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए आगे आई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया है।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक राज्य के 926,963 पात्र किसानों को 1355.80 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जा चुकी है। भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पिछले साल देश में कोरोनावायरस का परीक्षण करने के लिए केवल एक वायरोलॉजी लैब थी, लेकिन अब भारत में 2,500 से अधिक प्रयोगशालाएं हैं, जो रोगियों को तत्काल परीक्षण की सुविधा प्रदान करती हैं।

उन्होंने हिमाचल को महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की भी सराहना की।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement