musical fountain and light-sound will start in Rajiv Gandhi Udyan -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:37 am
Location
Advertisement

खूबसूरती को लगेंगे चार चांद, जब शुरू होगा म्यूजिकल फाउंटेन व लाइट-साउंड

khaskhabar.com : सोमवार, 28 मई 2018 10:12 AM (IST)
खूबसूरती को लगेंगे चार चांद, जब शुरू होगा  म्यूजिकल फाउंटेन व लाइट-साउंड
उदयपुर। शहर की खूबसूरती को उस समय चार चांद लग जाएंगे, शहर के राजीव गांधी उद्यान में म्यूजिकल फाउंटेन व थीम आधारित लाइट-साउंड शो शुरू होगा। इसके लिए नगरीय विकास विभाग ने यूआईटी को 197 लाख की स्वीकृति जारी की है। यूआईटी ने इसी साल 4 अप्रैल को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव मंजूरी के लिए नगरीय विकास विभाग को भेजा था। यूआईटी ने इस काम के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंंडर अगले माह 22 तारीख को खुलेंगे।

यूआईटी ने फतहसागर पाल के सामने स्थित विभूति पार्क के लिए भी ऐसा प्रोजेक्ट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें 147 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके टेंडर 22 जून को खुलेंगे। यूआईटी के ये दाेनों टेंडर सफल होते हैं तो दोनों जगह पर्यटकों की चहल पहल बढ़ने के साथ ही शहर में सार्वजनिक पार्क में तीन म्यूजिकल फाउंटेन हो जाएंगे। वर्तमान में दूध तलाई के पास स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में यूआईटी ठेकेदार फर्म के माध्यम से म्यूजिकल फाउंटेन संचालित कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement