Musharraf filed an appeal in the Supreme Court against the decision of the special court-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:16 am
Location
Advertisement

विशेष कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुशर्रफ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 जनवरी 2020 5:50 PM (IST)
विशेष कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुशर्रफ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील
इस्लामाबाद | पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने गुरुवार को एक विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की। एक विशेष अदालत ने कुछ समय पहले ही मुशर्रफ को उच्च राजद्रोह मामले में दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुशर्रफ ने 90 पृष्ठों की आपराधिक अपील में ट्रायल को संविधान और दंड संहिता 1898 का सरासर उल्लंघन बताया। इसलिए उन्होंने विशेष अदालत के फैसले को रद्द करने की मांग की।

अपील में कहा गया है, "कोई अन्य उपाय, जो माननीय अदालत को उचित लगता हो, उसे भी मंजूर किया जा सकता है।" लाहौर हाईकोर्ट (एलएचसी) ने सोमवार को विशेष अदालत के गठन को ही असंवैधानिक बता दिया था। इस्लामाबाद स्थित विशेष अदालत ने 17 दिसंबर, 2019 को मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement