murder of shopkeeper in Pan masala dispute-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:55 pm
Location
Advertisement

पान मसाला उधार नहीं दिया तो दुकानदार को मार डाला

khaskhabar.com : गुरुवार, 04 अक्टूबर 2018 3:45 PM (IST)
पान मसाला उधार नहीं दिया तो दुकानदार को मार डाला
हरदोई। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेनीगंज कोतवाली के ग्राम जलालपुर में बुधवार की रात पान मसाला उधार न देने पर परचून के दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में आरोपी दर्शन और उसके दो पुत्र तथा बहू मौके से फरार हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार ग्राम जलालपुर निवासी वेदनाथ उर्फ विदई (50) पुत्र चक्कर गांव में ही लकड़ी के खोखे में परचून की दुकान चलाता था। उसकी दुकान पर पान मसाला भी बिकता है। बुधवार की रात लगभग आठ बजे गांव निवासी दर्शन दुकान पर पहुंचा और वेदनाथ से पान मसाला देने को कहा। इस पर वेदनाथ ने रुपये मांगे तो दर्शन ने उधार में पान मसाला देने को कहा। वेदनाथ ने उधार पान मसाला देने से इंकार कर दिया। इस पर दर्शन ने वेदनाथ को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दर्शन के पुत्र पिंटू, सोनू व उसकी पत्नी कुसुमा भी मौके पर पहुंच गईं। दर्शन के साथ पिंटू, सोनू व कुसुमा ने भी वेदनाथ को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में वेदनाथ मौके पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। बेनीगंज के कोतवाल सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि उधार पान मसाला न देने पर लाठी-डंडों से पीट पीटकर वेदनाथ की हत्या की गई है। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा जा रहा है। चारों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। इस मामले में डीएसपी ने सख्ती से जांच के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement