Murder case named after Goraksha, third accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:25 pm
Location
Advertisement

गोरक्षा के नाम पर हत्या का मामला, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 22 जुलाई 2018 09:04 AM (IST)
गोरक्षा के नाम पर हत्या का मामला, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
अलवर । गोरक्षा में नाम पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दे कि गो तस्करी के आरोपी में हरियाणा के नूंह के रकबर खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले से राजस्थान पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के नाम परमजीत, धर्मेंद्र यादव और रमेश शर्मा है. रमेश को आज ही गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले जयपुर रेंज के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी ने पुलिस मुख्यालय में बताया कि 21 जुलाई 2018 को प्रातः 12.40 बजे पुलिस थाना रामगढ़ जिला अलवर पर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति गायों को लेकर पैदल राजस्थान से हरियाणा की ओर गो-तस्करी के लिए जा रहे हैं। सूचना पर रामगढ थाने के एएसआई मोहन सिंह मय पुलिस बल के रवाना हुए। थाने से निकलते ही सूचना देने वाला व्यक्ति नवल किशोर शर्मा मिला जिसे लेकर घटलास्थल ललावंडी पहुंचे। ललावंडी में दो व्यक्ति धर्मेंद्र यादव व परमजीत सिंह सरदार निवासी ललावंडी दो गायों को लेकर खड़े थे। एक व्यक्ति घायल अवस्था में कीचड़ में पड़ा था।

प्रियदर्शी ने बताया कि टॉर्च की रोशनी में देखकर व कीचड़ साफकर घायल व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अकबर उर्फ रकबर पुत्र सुलेमान मेव (28) निवासी कोल, फिरोजपुर जिरका, जिला नुहु, मेवात बताया। उसने बताया कि वह ओर उसका साथी असलम दो गाय खरीदकर लाडपुर से पैदल पैदल ललावंडी के जंगल के रास्ते अपने गांव जा रहे थे । कुछ लोगों ने गौ तस्कर समझकर हमारे साथ मारपीट की जिससे मेरे पसलियों व हाथ पैर में जगह-जगह चोट आई, यह कहकर वह बेहोश हो गया।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement