Mumbai building collapse : Death toll rises to 14, rescue operation continues-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:00 pm
Location
Advertisement

मुंबई में 100 साल पुरानी इमारत गिरी, अब तक 14 लोगों की मौत

khaskhabar.com : बुधवार, 17 जुलाई 2019 08:30 AM (IST)
मुंबई में 100 साल पुरानी इमारत गिरी, अब तक 14 लोगों की मौत
मुंबई। मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को एक चार मंजिला रिहाइशी इमारत गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई जिनमें एक 18 महीने का शिशु और चार महिलाएं भी शामिल हैं। इमारत के मलबे से 19 घायल लोगों को निकालने में बचावकर्मियों को सफलता मिली है। डोंगरी इलाके के केसरबाई भवन के मलबे में अभी भी दस परिवारों के फंसे होने की आशंका बताई गई है।
इमारत का अवैध रूप से बना हिस्सा पूर्वान्ह 11.30 बजे ढह गया। बीएमसी के प्रवक्ता ने बताया कि मरने वालों की पहचान साबिया निसार शेख (25), सायरा रेहान शेख (25), के. अमीराजान (13), सना सलमानी (25), जुबैर सलमानी (20), अब्दुल सत्तार कालू शेख (55), मुजम्मिल मंसूर सलमानी (15), जावेद इस्माइल (34), अरहान शहजाद (40), इब्राहीम (डेढ़ साल) के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की जांच के आदेश दिए है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement