Mukesh Kumar Ahuja said, Rural Development Ministry team inspected-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:18 pm
Location
Advertisement

ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम ने किया निरीक्षण: मुकेश कुमार आहूजा

khaskhabar.com : सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 5:32 PM (IST)
ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम ने किया निरीक्षण: मुकेश कुमार आहूजा
पंचकूला। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की निगरानी एवं मूल्याकंन के लिए 27 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तरीय की टीम द्वारा 10 गांवों की पंचायतों का निरीक्षण किया जा रहा है। इनमें से बरवाला, मोरनी व पिंजौर खण्डों की पंचायतों का निरीक्षण किया जा चुका हेै। शेष पंचायतों के निरीक्षण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री अवास योजना, दीन-दयाल अंतोदय योेजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीन-दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सांसद आर्दश ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटर शेड विकास, डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड मोडर्नाइजेशन प्रोग्राम जैसी 10 योजनाए ग्रामीण विकास हेतु क्रिंयान्वित की जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि इन योजनाओं की मोनिटरिंग करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की टीम में मनोज दिक्षित एवं शैलेष कुमार द्वारा जिला के गांव बटवाल, भरैली, बुंगा, काजमपुर, टपरियां, बालदवाला, भोज धारटी, भोज कोटी, भोज कुदाना, पलासला, राजी टिकरी आदि गांव के निरीक्षण का कार्य कर लिया गया है। थापली, डकरोग, गणेशपुर भौरिया, गौरखनाथ, जोलुवाल, खोलमोली, मढावाला, रामपुरजंगी तथा बरवाला गावं का निरीक्षण आगामी दो दिन में 27 फरवरी तक कर लिया जाएगा। इसके बाद यह राष्ट्रीय स्तर की टीम अपनी रिपोर्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय को प्रस्तुत करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement