MP: Shivrajs son filed contempt against Rahul-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:42 am
Location
Advertisement

मप्र : राहुल के खिलाफ शिवराज के बेटे ने परिवाद दायर किया

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 11:06 PM (IST)
मप्र : राहुल के खिलाफ  शिवराज के बेटे ने परिवाद दायर किया
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल की एक अदालत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद दायर की है। राहुल ने सोमवार को राज्य में एक चुनावी सभा के दौरान पनामा पेपर्स लीक मामले में कार्तिकेय सिंह का नाम ले लिया था। कार्तिकेय की ओर से अधिवक्ता शिरीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में परिवाद दायर किया।

श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा, "कार्तिकेय की ओर से न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है, क्योंकि राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। उनका यह आरोप योजनाबद्घ है। राहुल गांधी इस तरह के आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी ने झाबुआ में एक जनसभा के दौरान पनामा पेपर्स लीक मामले में चौहान के बेटे कार्तिकेय का नाम होने का आरोप लगाया था। जबकि चौहान और उनके बेटे का किसी भी तरह के लीक्स से कोई लेना-देना नहीं है। यह पूरी तरह राजनीतिक और छवि धूमिल करने वाला बयान है। इसलिए कार्तिकेय की ओर से मानहानि का परिवाद न्यायालय में दायर किया गया है। परिवाद के साथ अखबारों की कतरनें और वीडियो संलग्न की गई है।"

राहुल गांधी ने सोमवार को झाबुआ की जनसभा में कहा था कि पनामा पेपर्स लीक में शिवराज के बेटे का नाम है। इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद चला गया, मगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम होने पर भी कुछ नहीं हुआ।

इसके बाद शिवराज ने बीती देर रात ट्वीट किया, "पिछले कई वर्षो से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी ने मेरे युवा बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में से जोड़कर सारी हदें पार कर दी! कल (मंगलवार) ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।"

राहुल ने हालांकि मंगलवार को इंदौर में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा के दौरान अपनी गलती को स्वीकार कर लिया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिह के बेटे के स्थान पर भूलवश मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम ले लिया था।

राहुल ने कहा, "पनामा मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम है। भाजपा की राज्य सरकारों ने इतने घोटाले किए हैं कि कंफ्यूज हो गया। पनामा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम नहीं है। मगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के शासन काल में व्यापमं और ई-टेंडरिंग घोटाला हुआ है।"

शिवराज ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, "राहुल गांधी कोई छोटे या गलीछाप नेता नहीं है, लिहाजा उन्होंने जो आरोप लगाया है वह बिना सोचे समझे नहीं लगाया गया होगा।" शिवराज से पूछा गया कि राहुल गांधी ने अपनी गलती मान ली है तो भी क्या उनके बेटे की ओर से परिवाद दायर किया जाएगा? इस पर शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से माफी मांगें तभी इस बारे में कोई विचार किया जाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement