MP: Hundreds of acres of crop burn in Satna, The farmers patience was broken-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:33 am
Location
Advertisement

MP : सतना में सैकड़ों एकड़ फसल जली, किसानों का सब्र टूटा

khaskhabar.com : शनिवार, 31 मार्च 2018 08:02 AM (IST)
MP : सतना में सैकड़ों एकड़ फसल जली, किसानों का सब्र टूटा
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमर पाटन के गोपालपुर के एक खेत में टांसफार्मर से निकली चिंगारी ने सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल को स्वाहा कर दिया। समय पर फायर ब्रिगेड के न पहुंचने से नाराज किसानों ने जमकर उत्पात मचाया। फायर ब्रिगेड में तोडफ़ोड़ की और डायल 100 वाहन को नाले में फेंक दिया। किसानों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर को अमरपाटन तहसील के गोपालपुरा गांव के एक खेत में लगे टॉसर्फामर से निकली चिंगारी से खड़ी फसल में आग लग गई। अचानक इस आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगातार बढ़ती गई और आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। किसान गणेश पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी मगर वह दो घंटे से ज्यादा देरी से पहुंची। आग तो दूसरे गांव के खेतों तक पहुंच गई। नगर पालिका के फायर ब्रिगेड वाहन की हालत कंडम थी। वाहन मौके पर पहुंचा और बिगड़ गया, जिससे किसानों का गुस्सा और भडक़ उठा और वाहन में तोडफ़ोड़ कर दी। इतना ही नहीं पुलिस वाहन डायल 100 भी किसानों के गुस्से का कारण बना। किसानों ने धक्का देकर वाहन को नाले में धकेल दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों को भी गुस्से का सामना करना पड़ा। प्रशासनिक अमले ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement