MP: Five million voters will decide the fate of the candidates in the assembly elections-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:18 pm
Location
Advertisement

MP : 5 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनावों में करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

khaskhabar.com : मंगलवार, 13 नवम्बर 2018 1:20 PM (IST)
MP : 5 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनावों में करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार के इस्तेमाल से उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी$ एल$ कांता राव ने सोमवार को कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए पांच करोड़ चार लाख 33 हजार 79 मतदाताओं के नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज हैं।

इसमें 2,630,1300 पुरुष और 2,41,30,390 महिला एवं तृतीय लिंगी 1,389 मतदाता है। साथ ही 62172 सेवा मतदाता है। इस तरह कुल 5,04,95,251 मतदाता है। कांता राव ने यह भी कहा आचार संहिता लगने के बाद छह अक्टूबर से 10 नवंबर तक नौ करोड़ 57 लाख की अवैध शराब, पांच करोड़ 45 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स व नशीले पदार्थ, सात करोड़ 43 लाख का अवैध सोना-चांदी, 20 करोड़ 58 लाख रुपये की नगदी और छह करोड़ 39 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री पकड़ी गई है।

इस प्रकार 35 दिनों में लगभग 50 करोड़ रुपये की सोना-चांदी, अवैध शराब, नशीले पदार्थ और नगदी जब्त की गई है, जबकि विगत विधानसभा चुनाव 2013 में 27 करोड़ 61 लाख रुपये की जब्ती की कार्रवाई हुई थी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement