MP assembly session starts today, resignation of assembly chief-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:51 pm
Location
Advertisement

Madhya Pradesh : विधानसभा का सत्र आज से, विधानसभाध्यक्ष का इस्तीफा

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 मार्च 2020 11:10 AM (IST)
Madhya Pradesh : विधानसभा का सत्र आज से, विधानसभाध्यक्ष का इस्तीफा
भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता के बदलाव के साथ ही आज से विधानसभा का चार दिवसीय सत्र बुलाया गया है। नए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विधानसभा में विश्वासमत साबित करेंगे। वहीं विधानसभाध्यक्ष एन पी प्रजापति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । कमल नाथ सरकार के अल्पमत में होने के चलते इस्तीफा दिए जाने के बाद भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को अपने दल का नेता चुना और चौहान ने सोमवार की रात को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। आज से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र के पहले दिन चौहान को अपनी सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करना होगा।
वहीं सत्ता बदलाव के बाद विधानसभाध्यक्ष एन पी प्रजापति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रजापति ने विधानसभा उपाध्यक्ष केा अपना इस्तीफा भेजा है। त्यागपत्र में प्रजापति ने लिखा है कि, नैतिकता के आधार पर विधानसभाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, विधानसभा का चार दिवसीय यह सत्र आज से 27 मार्च तक चलेगा। विधानसभा सत्र की अधिसूचना देर रात को जारी की गई।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement