More than 50 trains canceled in view of cyclone Fidaai in Andhra Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:43 am
Location
Advertisement

आंध्र प्रदेश में तूफान 'फिदाई' के मद्देनजर 50 से अधिक ट्रेनें रद्द

khaskhabar.com : सोमवार, 17 दिसम्बर 2018 8:49 PM (IST)
आंध्र प्रदेश में तूफान 'फिदाई' के मद्देनजर 50 से अधिक ट्रेनें रद्द
विजयवाड़ा। दक्षिण मध्य रेलवे ने तूफान 'फिथाई' के मद्देनजर आंध्र प्रदेश में 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। तूफान सोमवार दोपहर को काकीनाड़ा के पास समुद्री तट से टकराने वाला है। विजयवाड़ा से तटीय आंध्र के विभिन्न इलाकों तक कई ट्रेनों को सावधानी बरतते हुए निलंबित कर दिया गया है। विशाखापट्टनम-गुंटूर सिमहाद्री एक्सप्रेस, गुंटूर-विशाखापट्टनम सिमहाद्री एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा रत्नाचलम एक्सप्रेस, विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम रत्नाचलम एक्सप्रेस, नरसापुर-निदादवोलू लिंक एक्सप्रेस और निदादवोलू-नरसापु लिंक एक्सप्रेस रद्द की गई ट्रेनों में शामिल हैं।

विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम, राजामुंदरी, गुंटूर और भीमावरम के बीच की यात्री ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। विजयवाड़ा और राजामुंदरी, काकीनाड़ा पोर्ट, तेनाली, भीमावरम, गुंटूर और मछलीपट्टनम के बीच मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) यात्री ट्रेनें और राजामुंदरी और विशाखापट्टनम, विशाखापट्टनम और काकीनाड़ा पोर्ट, तेनाली और गुंटूर, विशाखापट्टनम और राजामुंदरी, राजामुंदरी और भीमावरम, भीमावरम और निदादवोलू, राजामुंदरी और नरसापुर व नरसापुर और गुंटूर के बीच की मेमू ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement