More than 30 lakh voters will be able to vote in Rajasthan 90 municipal bodies on January 28-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:12 am
Location
Advertisement

राजस्थान के 90 नगर निकायों में मतदान 28 जनवरी को, 30 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

khaskhabar.com : बुधवार, 27 जनवरी 2021 3:34 PM (IST)
राजस्थान के 90 नगर निकायों में मतदान 28 जनवरी को, 30 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान
जयपुर । राज्य के 20 जिलों (अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में 28 जनवरी को प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पी एस मेहरा ने प्रदेश के मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि नाम वापसी की आखिरी तिथि तक 15101 उम्मीदवारों द्वारा 18510 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं।


मेहरा ने कहा कि सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं। मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की।

आयुक्त ने कहा कि राज्य में पिछले दिनों सम्पन्न हुए विभिन्न चुनावों में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह और कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान कर एक सजग नागरिक होने की भूमिका निभाई है। उन्होंने मतदाताओं से निकाय चुनाव-2021 में भी मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने व औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की है।

30 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान


मेहरा ने बताया 90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। इन निकायों में कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं।

30,000 कार्मिक करवाएंगे चुनाव



चुनाव आयुक्त ने बताया कि 28 जनवरी को होने वाले चुनाव को संपादित कराने के लिए मतदान, मतगणना एवं अन्य कार्य के लिए समस्त चरणों के लिए लगभग 30000 कार्मिक लगाए गए हैं। चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल नियोजित किया गया है।


8 हजार से ज्यादा ईवीएम से होंगे चुनाव



मेहरा ने बताया कि इस चुनाव में 8328 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। आयोग ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए 1 मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या लगभग 750 रखी है।

चुनाव नियन्त्रण कक्ष की स्थापना

आयुक्त ने कहा कि चुनाव से जुड़ी किसी भी शिकायत के तुरंत निस्तारण के लिए आयोग ने जयपुर मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया है। आमजन 0141-2227786, 0141-2385067, 0141-2385059 पर कॉल कर सकते हैं। यह नियन्त्रण कक्ष प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्य करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement