Modi will launch Ayushman Bharat scheme today-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:14 pm
Location
Advertisement

स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 'आयुष्मान भारत' का मोदी आज करेंगे शुभारंभ

khaskhabar.com : रविवार, 23 सितम्बर 2018 10:43 AM (IST)
स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 'आयुष्मान भारत' का मोदी आज करेंगे शुभारंभ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाली महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना (अब नया नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान) का शुभारंभ करेंगे। झारखंड की राजधानी रांची से लॉन्च की जाने वाली इस योजना से देश के कुल 10.74 करोड़ परिवारों को मिलेगा।

इस महत्वाकांक्षी योजना का मकसद प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करना है। इससे 10.74 करोड़ गरीब परिवार लाभान्वित होंगे। इन परिवारों के लोग द्वितीयक और तृतीयक श्रेणी के तहत पैनल के अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से भर्ती हो सकते हैं।

यह योजना लाभार्थियों को नकदी रहित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी। पात्र लोग सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के दायरे में गरीब, वंचित ग्रामीण परिवार और शहरी श्रमिकों की पेशेवर श्रेणियां आयेगी। सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना (एसईसीसी) के हिसाब से गांवों में ऐसे 8.03 करोड़ और शहरों में 2.33 परिवार हैं। यदि एक परिवार में सदस्यों की औसतन संख्या 5 मानी जाए तो इस हिसाब से योजना का लाभ करीब 50 करोड़ लोगों को मिलेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement