Modi Govt Takes Ordinance Route to Make Triple Talaq a Punishable Offence, But Rajya Sabha Test Awaits-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:31 pm
Location
Advertisement

मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत, तीन तलाक पर कैबिनेट की अध्यादेश को मंजूरी

khaskhabar.com : बुधवार, 19 सितम्बर 2018 12:30 PM (IST)
मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत, तीन तलाक पर कैबिनेट की अध्यादेश को मंजूरी
नई दिल्ली। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में तीन तलाक पर अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है। तीन तलाक विधेयक लोकसभा से पारित हो चुका है, लेकिन राज्यसभा में लंबित है। राष्ट्रपति की मुहर लगते ही तीन तलाक पर कानून पास हो जाएगा। संसद से बिल पारित होने से पहले 6 महीने तक अध्यादेश से काम चलेगा।

सरकार के इस कदम को मुस्लिम महिलाओं के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस सहित विपक्ष के कुछ दल इस विधेयक के कुछ प्रावधानों में बदलाव की मांग करते रहे हैं। कांग्रेस ने लोकसभा में इस विधेयक का समर्थन किया था लेकिन राज्यसभा में उसने अपने रुख में बदलाव कर लिया।

तीन तलाक पर अध्यादेश लाकर सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को उनका हल दिलाने की कोशिश तो की लेकिन सरकार की यह कोशिश तब तक रंग नहीं लाएगी जब तक कि यह विधेयक राज्यसभा में पारित नहीं हो जाता। सरकार के इस अध्यादेश से मुस्लिम महिलाओं को छह महीने की फौरी राहत मिली है। यह अध्यादेश छह महीने तक प्रभावी रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement