Modi flags off world first diesel to electric converted locomotive-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:51 pm
Location
Advertisement

मोदी ने डीजल से विद्युत में परिवर्तित हुए पहले रेल इंजन को हरी झंडी दिखाई

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 1:01 PM (IST)
मोदी ने डीजल से विद्युत में परिवर्तित हुए पहले रेल इंजन को हरी झंडी दिखाई
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को डीजल से विद्युत में परिवर्तित हुए विश्व के पहले रेल इंजन को हरी झंडी दिखाई।

मोदी के स्वागत के लिए लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख महेंद्र नाथ पांडेय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

डीजल लोकोमोटिव वक्र्स (डीएलडब्ल्यू) परिसर से रेल इंजन को हरी झंडी दिखाने के बाद मोदी ने दिव्यांग लोगों से बात भी की।

प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग छह घंटे बिताने वाले हैं। इस दौरान वे 3,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

वह संत रविदास मंदिर भी जाएंगे।

2014 में यहां से सांसद बनने के बाद यह मोदी की इस शहर में 17वीं यात्रा है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement