MLC polls conducted safely in badaun-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:56 am
Location
Advertisement

एमएलसी का मतदान सकुशल सम्पन्न

khaskhabar.com : शनिवार, 04 फ़रवरी 2017 11:03 AM (IST)
एमएलसी का मतदान सकुशल सम्पन्न
बदायूं।उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का शुक्रवार को मतदान शान्तिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न हुआ। जनपद में स्थित 25 मतदेय स्थलों पर 44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सेक्टर नम्बर. मतदेय स्थल का नाम / संख्या कुल मतदाता कुल वोट पड़े प्रतिशत01 नगर पालिका परिषद बदायूँ 98 एवं 99 (1647) 496 30प्रतिशत02 राजकीय इंटर कॉलेज बदायूँ 100 एवं 10 (1354) 336 24.8प्रतिशत03 नगर पालिका परिषद उझानी 102 (595) 233 39.1प्रतिशत04 क्षेत्र पंचायत कार्यालय उझानी 103 (438) 193 44प्रतिशत05 क्षेत्र पंचायत कार्यालय कादरचौक 104 (376) 209 55.5प्रतिशत06 क्षेत्र पंचायत कार्यालय सालारपुर 105 (707) 317 44.8प्रतिशत07 क्षेत्र पंचायत कार्यालय जगत 106 (494) 166 33.6प्रतिशत08 क्षेत्र पंचायत कार्यालय समरेर 107 (328) 176 53.6प्रतिशत09 क्षेत्र पंचायत कार्यालय दातागंज 108 (987) 494 50प्रतिशत10 नगर पंचायत कार्यालय अलापुर 109 (358) 187 52प्रतिशत11 क्षेत्र पंचायत कार्यालय म्याऊं 110 (466) 216 46प्रतिशत12 क्षेत्र पंचायत कार्यालय उसावां 111 (321) 160 49.8प्रतिशत13 नगर पालिका परिषद बिल्सी 112 (661) 330 49.9प्रतिशत14 क्षेत्र पंचायत कार्यालय अम्बियापुर 113 (860) 392 45.5प्रतिशत15 नगर पालिका परिषद सहसवान 114 (425) 246 57.8प्रतिशत16 क्षेत्र पंचायत कार्यालय सहसवान 115 (423) 168 39.7प्रतिशत17 क्षेत्र पंचायत कार्यालय दहगवां 116 (328) 164 50प्रतिशत18 क्षेत्र , नगर पंचायत कार्यालय इस्लामनगर 117 एवं 118 (1104) 651 58.9प्रतिशत19 क्षेत्र पंचायत कार्यालय आसफपुर 119 (497) 274 55प्रतिशत20 क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिसौली 120 एवं 121 (1444) 830 57.5प्रतिशत21 क्षेत्र पंचायत कार्यालय वज़ीरगंज 122 (929) 527 56.7प्रतिशत योग (14742) 6765 45.88प्रतिशत

[@ धार्मिक कार्यक्रम पर भारी पड़े बालाओं के ठुमके]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement