Mirabai monument will be better, Overview by team of Ministry of Tourism-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:22 pm
Location
Advertisement

और बेहतर बनेगा मीराबाई स्मारक, पर्यटन मंत्रालय की टीम ने किया अवलोकन

khaskhabar.com : बुधवार, 08 फ़रवरी 2017 08:49 AM (IST)
और बेहतर बनेगा मीराबाई स्मारक, पर्यटन मंत्रालय की टीम ने किया अवलोकन
नागौर। केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की टीम ने यहां मेड़ता सिटी स्थित मीराबाई स्मारक का अवलोकन किया। मीराबाई स्मारक को केन्द्र सरकार की स्वदेशी योजना में शामिल किया गया है। इसी को लेकर पर्यटन मंत्रालय के पीडीसीओआर टीम के एसोसिएट सलाहकार इशान आनंद, तकनीकी रोहित कुमार, पर्यटन अधिकारी अजमेर रतनलाल तूनवाल आदि ने मीराबाई स्मारक का जायजा लिया। इस दौरान मीरा स्मारक में स्थापित की जाने वाली लाइट एवं साउंड सिस्टम के बारे में विचार-विमर्श किया गया। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत के आग्रह पर मीराबाई स्मारक को केन्द्र सरकार के पर्यटन विभाग की स्वदेशी योजना में शामिल किया गया है। इसी क्रम में पर्यटन टीम ने स्मारक का अवलोकन एवं अध्ययन कर जानकारी ली। इस योजना के तहत 40 से 50 लाख की लागत से स्मारक में लाइट एंड साउंड शो लगाने के साथ ही स्मारक के मुख्य द्वार को आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर ही टीम ने खाका तैयार किया। लाइट एंड साउंड शो से भक्त शिरोमणि मीराबाई के जीवन चरित्र को साहित्य, फोटो प्रदर्शनी एवं समग्र जीवन प्रदर्शित किया जाएगा। दर्शकों के लिए मीरा स्मारक अवलोकन का समय भी बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम मेड़ता हीरालाल मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष रुस्तम अली प्रिंस, अधिशासी अधिकारी भोमाराम सैनी, उपाध्यक्ष रामसुख चौधरी मुंशी, कनिष्ठ अभियंता रेसलसिंह, चेतन साहू सानिवि, नेता प्रतिपक्ष छोटूलाल गहलोत, नंदूश्री मंत्री, वीरेन्द्र वर्मा, पार्षद दशरथ सारस्वत, बी.के. व्यास सागर, स्मारक प्रबंधक नरेन्द्रसिंह, सी.पी. पुजारी समेत अनेक नागरिक मौजूद थे।

[@ वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement