Minister of State for External Affairs Singh told, Military rule still in Pak-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:13 pm
Location
Advertisement

विदेश राज्य मंत्री सिंह बोले, पाक में अभी भी परोक्ष तौर पर सेना का शासन

khaskhabar.com : सोमवार, 17 सितम्बर 2018 4:55 PM (IST)
विदेश राज्य मंत्री सिंह बोले, पाक में अभी भी परोक्ष तौर पर सेना का शासन
नई दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में अभी भी परोक्ष तौर पर सेना का शासन है, क्योंकि नए प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना का समर्थन प्राप्त है। औद्योगिक संगठन फिक्की के एक कार्यक्रम से इतर वी.के.सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि यदि किसी व्यक्ति को सेना का समर्थन प्राप्त है तो इसका मतलब सेना का अभी भी शासन है। उन्होंने कहा कि इंतजार करते हैं और देखते हैं कि चीजें कैसी जा रही हैं, क्या व्यक्ति सेना के नियंत्रण में रहता है या नहीं। भारत व पाकिस्तान के बीच वार्ता की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत की नीति बहुत ही स्पष्ट है।

सिंह ने कहा कि वार्ता इसके लिए अनुकूल माहौल बनाने पर होगी। वी.के. सिंह की यह टिप्पणी भारत व पाकिस्तान के बीच वार्ता की अटकलों के बीच आई है। पाकिस्तान में बीते महीने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इमरान खान ने कहा था कि दो पड़ोसियों के बीच वार्ता होनी चाहिए और कश्मीर सहित दूसरे विवादों को हल किया जाना चाहिए। इसके बाद से वार्ता की अटकलें तेज हो गई हैं। इमरान खान ने कहा कि उपमहाद्वीप में गरीबी कम करने व लोगों की उन्नति व मतभेदों को हल करने दोनों पक्षों के बीच वार्ता होनी चाहिए और व्यापार शुरू होना चाहिए। पाकिस्तान द्वारा करतारपुर साहिब गुरद्वारा गलियारा खोले जाने के बारे में पूछने पर सिंह ने कहा कि अभी कुछ नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement