Militants attack on Arunachal military camp-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:47 am
Location
Advertisement

अरुणाचल में सेना के शिविर पर उग्रवादियों का हमला

khaskhabar.com : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 5:19 PM (IST)
अरुणाचल में सेना के शिविर पर उग्रवादियों का हमला
ईटानगर। म्यांमार स्थित उग्रवादी समूह नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग(एनएससीएन-के) ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के नियाउसा इलाके में सेना के शिविर पर हमला किया। सेना के प्रवक्ता चिरंजीत कंवर ने बताया कि लोंगडिंग बटालियन के ऑपरेटिंग बेस पर हुए इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। वहीं एनएससीएन-के ने सोशल मीडिया के माध्यम से दावा किया है कि हमले में घटनास्थल पर 40 भारतीय सैनिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।

कंवर ने बताया, ‘‘घटना मध्यरात्रि के बाद एक बजकर 15 मिनट पर हुई। उन लोगों ने लाथोडे ग्रेनेड समेत छोटे हथियारों से पांच-10 चक्र विफल गोलीबारी की। सतर्क दलों के मौके पर प्रभावी होने से उग्रवादी वहां से भाग गए।’’कंवर ने बताया कि सेना को ग्रामीणों की सलामती को ध्यान में रखते हुए गोलीबारी पर नियंत्रण रखना पड़ा। उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement