Mexico oil pipeline exploded, 66 killed, 76 wounded-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:12 pm
Location
Advertisement

मेक्सिको तेल पाइपलाइन में विस्फोट,66 लोगों की मौत,76 घायल

khaskhabar.com : शनिवार, 19 जनवरी 2019 10:01 PM (IST)
मेक्सिको तेल पाइपलाइन में विस्फोट,66 लोगों की मौत,76 घायल
मेक्सिको। मध्य मेक्सिको में एक तेल पाइपलाइन में हुए विस्फोट विनाशकारी विस्फोट में कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई और 76 अन्य घायल हो गए। बीबीसी के अनुसार, माना जा रहा है कि हिडालगो राज्य के तलाहुलिलपान शहर में संदिग्ध तेल चोरों ने पाइपलाइन को तोड़ दिया था, जिसके बाद शुक्रवार रात यह विस्फोट हुआ। पाइपलाइन में उस समय आग लग गई, जब कई सारे लोग वहां लीक हो रहे तेल को इकट्ठा कर रहे थे। इस दौरान सशस्त्र बल भी वहां मौजूद थे। टीवी फुटेज में घटनास्थल पर आग की भारी लपटें और गंभीर रूप से जले हुए लोगों को देखा गया, साथ ही कई सारे शव भी जमीन पर पड़े हुए थे।

हिडालगो के गवर्नर उमर फयाद ने मीडिया से कहा कि विस्फोट के बाद आग लग गई। फूटेज देखने के बाद यह सवाल पैदा होता है कि प्रशासन ने कदम क्यों नहीं उठाए। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रेडर ने इस हादसे के बाद ईंधन चोरी को रोकने के लिए उपाय करने का संकल्प लिया है। उन्होंने 27 दिसंबर को एक कार्रवाई शुरू की थी और पाइपलाइन को अस्थायी तौर पर बंद करने के आदेश दिए थे, ताकि तेल चोरी को रोक कर भारी कर्ज में डूबी राज्य की तेल कंपनी पेट्रोलियोस मेक्सिकैनोस (पेमेक्स) को हो रहे अरबों डालर के नुकसान से बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement