Message even after deleting Twitter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:28 pm
Location
Advertisement

ट्विटर डिलीट करने के बाद भी दिखा रहा मैसेज

khaskhabar.com : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 8:15 PM (IST)
ट्विटर डिलीट करने के बाद भी दिखा रहा मैसेज
सैन फ्रांसिस्को। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर कथित रूप से निरस्त किए गए या निष्क्रिय किए गए खातों के वे मैसेज भी अपने प्लेटफॉर्म पर साझा कर रहा है, जो डिलीट कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोट्र्स में इसकी जानकारी दी गई है।

टेकक्रंच की शनिवार की रपट के अनुसार, ‘‘सुरक्षा शोधकर्ता करन सैनी ने वेबसाइट से पाई गई एक डेटा आर्काइव की एक फाइल में सालों पुराने मैसेज देखे, जो ऐसे अकाउंट से किए गए थे, जो अब ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं।’’

सैनी ने लगभग एक साल पहले भी ऐसे ही एक बग का दावा किया था, जिसमें रिसीवर और सेंडर की तरफ से मैसेज डिलीट करने के बावजूद उस मैसेज को दोबारा पाने के लिए एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) की अनुमति मिलती थी।

पहले ट्विटर पर चैट से मैसेज डिलीट करने के लिए यूजर्स को अनसेंड फीचर की सुविधा थी, लेकिन अब यूजर्स सिर्फ अपने अकाउंड से ही मैसेज डिलीट कर सकते हैं।

एक रिपोर्ट ने ट्विटर के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘‘हम इसकी जांच कर रहे हैं।’’

रिपोर्ट के अनुसार, सैनी मानते हैं कि यह तकनीकी खराबी है, न कि कोई सुरक्षा चूक।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement