Memorandum of Understanding signed for Development of Airport at Nagachala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:10 pm
Location
Advertisement

नागचला में हवाई अड्डा विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 जनवरी 2020 3:11 PM (IST)
नागचला में हवाई अड्डा विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

शिमला।
मंडी जिले के नागचला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा विकसित करने के लिए आज दिल्ली में हिमाचल प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

हिमाचल सरकार की ओर से पर्यटन और नागरिक विमानन मंत्री यूनुस जबकि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से कार्यकारी निदेशक, योजना एचएस बलहाड़ा ने प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

नागचला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा का विकास संयुक्त उद्यम कम्पनी (जेवीसी) के माध्यम से किया जाएगा जिसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का 51 प्रतिशत हिस्सा होगा जबकि 49 प्रतिशत राज्य सरकार या इसकी नामित एजेंसी के पास होगा। जेवीसी प्रारूप, वित्त, निर्माण, व्यावसायिक नागरिक विमानन के लिए हवाई अड्डा परियोजना को पूरा करने, रखरखाव, हवाई अड्डे के संचालन और प्रबंधन के कार्य करेगी। राज्य सरकार इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण करेगी और जेवीसी को हस्तांतरित करेगी। राज्य सरकार के उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement