Memorandum against overloading in school buses-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:07 pm
Location
Advertisement

स्कूली बसों में हो रही ओवरलोडिंग के विरोध में ज्ञापन भेजा

khaskhabar.com : मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 4:04 PM (IST)
स्कूली बसों में हो रही ओवरलोडिंग के विरोध में ज्ञापन भेजा
ज्वालामुखी। शहीद भगत सिंह युवा क्लब देहरा द्वारा उपमंडल अधिकारी देहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को स्कूली बसों में हो रही ओवरलोडिंग के विरोध में ज्ञापन भेजा गया।

यूथ क्लब के अध्यक्ष पारस चौहान ने कहा कि अभी पिछले दिन ही जिस प्रकार से नूरपुर में स्कूली बस दुर्घटना के द्वारा लगभग 27 बच्चों ने अपनी जान गवाई इस प्रकार की घटना देहरा में न हो इसलिए प्रशासन को स्कूली बसों में हो रही ओवरलोडिंग के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेना चाहिए उन बसों का रोजाना चलान हो फिर भी वो स्कूल न माने तो उन स्कूलों की मान्यता रदद् होनी चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य को चाहिए कि जब उनकी स्कूल बसें सुबह बच्चों के लेने जाती हैं और शाम को छोड़ने जाती है तो बस ड्राइवर का फोन अपने पास जमा कर लेना चाहिए, ताकी वो बस चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल न कर सके ओर एक बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। तथा ड्राइवर ओर कंडक्टर के पास लाइसेंस की भी जांच होनी चाहिए तथा उनका जरूरी शिक्षण भी समय समय पर होना चाहिए। इस दौरान युवा क्लब के सदस्य कुलदीप अत्री, राहुल कपूर,अश्वनी,स्माइल आदी युवा उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement