Members of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) in Kumbh region of Vrindavan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:52 pm
Location
Advertisement

आरएसएस समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, एसपी ने किया जांच का वादा

khaskhabar.com : रविवार, 28 मार्च 2021 2:13 PM (IST)
आरएसएस समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, एसपी ने किया जांच का वादा
मथुरा। वृंदावन के कुंभ क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य द्वारा पुलिस पर प्रचारक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाने के बाद आरएसएस समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई। इसके बाद कई पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक रूप से पीटा गया। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। खबरों के मुताबिक शनिवार को कुछ पुलिसकर्मियों ने आरएसएस के जिला प्रचारक मनोज कुमार के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। उस समय कुमार वृंदावन के कुंभ मेले के दौरान यमुना नदी में स्नान कर रहे थे।

इस घटना के तुरंत बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कथित तौर पर 2 या 3 पुलिसकर्मी और कुछ युवकों के बीच विवाद होते दिखता है और फिर एक युवक एक पुलिसकर्मी पर पीछे से हेलमेट मारते हुए दिखता है।

इसके बाद पुलिसकर्मियों के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। साथ ही मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप की मांग की।
एसएसपी गौरव ग्रोवर और जिला मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह चहल ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया, तब जाकर कार्यकर्ताओं ने धरना बंद किया।
आरएसएस प्रचारक मनोज कुमार के एक सहयोगी ने सब-इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ता बच्चू सिंह ने भी जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement