Meghalaya: Navy spots body of one of 15 miners trapped in coal mine in East Jaintia Hills-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:18 pm
Location
Advertisement

मेघालय खदान : 34 दिन बाद नेवी ने निकाला पहला शव, 14 की तलाश जारी

khaskhabar.com : गुरुवार, 17 जनवरी 2019 11:44 AM (IST)
मेघालय खदान : 34 दिन बाद नेवी ने निकाला पहला शव, 14 की तलाश जारी
शिलॉन्ग। मेघालय के पूर्वी जयंती पर्वतीय जिले की एक कोयला खदान में फंसे 15 श्रमिकों को बचाने के लिए राहत का काम जारी है इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 17 जनवरी को एक मजदूर की डेड बॉडी मिली है जिसके बाद से राहत अभियान को झटका लगा है और अंदर फंसे मजदूरों के बचने की उम्मीदें और कम नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि एक मजदूर की डेड बॉडी 200 फीट की गहराई पर मिली है। इस खदान के अंदर 15 मजदूर फंस गए थे। खनिकों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।

गुरुवार को नेवी के गोताखोरों ने पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की खदान में फंसे एक मजदूर का शव निकाला है। पिछले साल 13 दिसंबर से अवैध कोयला खदान में फंसे 15 खनिकों को बाहर निकालने की लगातार कवायद चल रही थी। इसके लिए उच्च क्षमता वाले दो सबमर्सिबल पंपों के जरिए मुख्य शाफ्ट से पानी निकालने की कोशिश नाकाम रही थी।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement