Meeting to make 11th tribal program successful-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:49 am
Location
Advertisement

11 वें आदिवासी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक

khaskhabar.com : सोमवार, 14 जनवरी 2019 5:22 PM (IST)
11 वें आदिवासी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक
पंचकूला। अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा की अध्यक्षता में अगामी 23 से 29 फरवरी तक चलने वाले माता मनसा देवी परिसर में 11 वें आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम पंकज सेतिया, नेहरु युवा केंद्र के संयोजक डाॅ. जीएस बाजवा, उपसिविल सर्जन सरोज अग्रवाल, मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया है।

उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र पंचकूला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों के लगभग 200 युवक, युवतियां व सिक्योरिटी आॅफिसर भाग लेंगें। उन्होंने माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव को निर्देश दिए कि वह मंदिर परिसर लक्ष्मी भवन धर्मशाला में इनके ठहरने व खाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement