Mayawati targets BJP, describes her government work-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:48 pm
Location
Advertisement

मायावती का भाजपा पर निशाना, अपनी सरकार के कार्यों का किया बखान

khaskhabar.com : सोमवार, 24 जनवरी 2022 1:42 PM (IST)
मायावती का भाजपा पर निशाना, अपनी सरकार के कार्यों का किया बखान
लखनऊ । उत्तर प्रदेष के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। सभी दलों में एक दूसरे के उपर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच बसपा मुखिया ने एक बार भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपनी सरकार के दौरान किए गए कार्यों का बखान किया है। मायावती ने सोमवार को दो ट्वीट से योगी आदित्यनाथ सरकार को आईना दिखाने के साथ अपनी सरकार के काम-काज का बखान भी किया है। बसपा मुखिया मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति है। इसके साथ ही यहां पर भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं। मायावती ने कहा कि यह सभी समयस्याएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इससे लोगों में कुंठा पैदा हो रही है। समाज के साथ प्रदेश का पिछड़ना बेहद दुखद है।
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया गया था। इसके साथ ही, करीब 15-20 लाख मकानों को देने की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया। अब भाजपा की सरकार ने उसको भुनाया है। भाजपा ने अपना क्या किया है, यह तो सोचने वाली ही बात है।

ज्ञात हो कि मायावती ने इससे भाजपा के मुख्यमंत्री योगी पर यह कहकर निशाना साधा था कि शायद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ जी का मठ किसी बड़े बंगले से कम नहीं है। वहां पर वह अधिकांश निवास करते हैं। यदि इस बारे में भी वह बता देते तो बेहतर होता। इसके साथ ही यह भी बेहतर होता यदि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्यों का भी कुछ उल्लेख कर देते। इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकार्ड बेहतरीन रहा है। बीएसपी सरकार ने मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए तथा सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला। इसके साथ ही लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement