Mathura Registers Case Under New Triple Talaq Law Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:26 am
Location
Advertisement

triple talaq:तीन तलाक कानून के तहत मथुरा में दर्ज हुआ पहला मामला

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 अगस्त 2019 12:53 PM (IST)
triple talaq:तीन तलाक कानून के तहत मथुरा में दर्ज हुआ पहला मामला
इन दोनों के परिवारों में बीते कुछ समय से दहेज की रकम को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद की सुनवाई पहले से ही यहां के महिला थाना में चल रही थी। दोनों पक्ष गुरुवार को मध्यस्थता के लिए आए थे।

लेकिन पीड़िता की मां के अनुसार, जुमीरत के साथ अपने निकाह को बनाए रखने के लिए इकराम ने 1 लाख रुपए की मांग की। जब जुमीरत ने मांगी गई रकम को देने से मना कर दिया तो इकराम 'तलाक-तलाक-तलाक' बोल कर वहां से निकल पड़ा। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कहा कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर नए तीन तलाक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बताते जाए कि दो दिन पूर्व ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन तलाक बिल को मंजूरी प्रदान करके कानून बना दिया था।

2/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement