Mass Drug Administration Campaign on Filariya Day in faizabad -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:10 am
Location
Advertisement

फाइलेरिया दिवस पर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान

khaskhabar.com : शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 8:01 PM (IST)
फाइलेरिया दिवस पर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान
फैजाबाद। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि आज से फाइलेरिया दिवस मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर फाइलेरिया रोग के रोकथाम हेतु मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन जिसमें डी0ई0सी0 एवं एल्बेंडाजाल टिकिया जन सामान्य को खिलाया जायेगा।

उन्होंने फाइलेरिया दिवस मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान को सुचारू रूप से क्रियान्वयन किये जाने एवं फाइलेरिया रोग के रोकथाम हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि ग्राम विकास/पंचायती राज विभाग, ब्लाक स्तरीय बैठक, ग्राम प्रधानों में जागरूकता, ग्राम विकास अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता, गांव में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था लार्विसायिडल तथा मच्छर रोधी दवाओं का नियमित छिड़काव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सर्वे तथा ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में सहयोग, पर्यवेक्षण जागरूकता बैठकें, समाज कल्याण विभाग, मोरविडीटी मैनेजमेंट हेतु लाभार्थियों के चयन तथा उपचार में सहायता, रिहैबिलिटेशन में सहायता, नगर विकास विभाग, साफ-सफाई की उचित, व्यवस्था, लार्विसायिडल तथा मच्छर रोधी दवाओं का नियमित छिड़काव, बेसिक शिक्षा विभाग, जन-जागरूकता विशेष फाइलेरिया क्लास तथा गैर सरकारी संस्थान, मोरबिडिटी मैनेजमेन्ट हेतु लाभार्थियों के चयन तथा उपचार में सहायता रिहैबिलिटेशन में सहायता, जागरूकता बैठकें रैली आदि का कार्य करेंगें।

उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उक्त सौंपे गये कार्यो को सुचारू रूप से सम्पन्न कराकर कृत कार्यवाही की सूचना से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत करायें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement