martyr wife said, Could not even talk to Ratan ji-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:57 pm
Location
Advertisement

शहीद की पत्नी ने कहा, ‘रतन से जी भर बात भी नहीं कर सकी थी’

khaskhabar.com : शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 4:08 PM (IST)
शहीद की पत्नी ने कहा, ‘रतन से जी भर बात भी नहीं कर सकी थी’
भागलपुर। जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और बिहार के भागलपुर के ‘रत्न’ रतन कुमार ठाकुर भी शहीद हो गए हैं। ठाकुर की गर्भवती पत्नी राजनंदिनी देवी को इस बात का मलाल है कि वह उनसे जी भरकर बात भी नहीं कर सकी थीं और वह पूरे परिवार को छोडक़र चले गए।

रतन के शहीद होने की खबर के बाद भागलपुर शहर के लोदीपुर मुहल्ला स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग भले ही परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं, परंतु लोगों की आंखें भी नम हैं।

भागलपुर के कहलगांव के रतनपुर गांव के रहने वाले रतन का पूरा परिवार इन दिनों भागलपुर शहर के लोदीपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है। घर पर जवान की पत्नी राजनंदिनी देवी और चार साल का बेटा कृष्णा है।

छह माह की गर्भवती राजनंदिनी बताती हैं, ‘‘जब वह बस से श्रीनगर जा रहे थे, उन्होंने फोनकर बात की थी। परंतु रास्ते में नेटवर्क के कारण पूरी बात नहीं हो पा रही थी। तब उन्होंने कहा था कि श्रीनगर पहुंचकर बात करूंगा। इसके बाद तो उनका फोन नहीं आया, परंतु पिताजी के फोन पर एक मनहूस खबर आ गई।’’

इस खबर को सुनने के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। रोती-बिलखती राजनंदिनी को मलाल रह गया कि वह आने वाले बच्चे का मुंह भी नहीं देख सके। वह कहती हैं कि ‘‘आखिर हमलोगों से क्या गलती हो गई, जो भगवान ने हमें यह दिन दिखाया।’’

अपने अनमोल रतन को खोने का दर्द शहीद के पिता निरंजन कुमार ठाकुर के चेहरे पर साफ दिख रहा है। पुत्र के शहीद होने की खबर बाद निरंजन के भीतर अपनी पत्नी के जाने का गम भी जिंदा हो उठा।

वह कहते हैं, ‘‘रतन ने अपनी बीमार मां को बचाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था, परंतु हमलोग उसे बचा नहीं सके थे।’’

वह कहते हैं, ‘‘अपनी मां के जाने के बाद रतन ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी। परंतु इस हादसे ने रतन को भी हमसे छीन लिया।’’

निरंजन एक तस्वीर हाथों में लिए बेचैनी में अपने घर में चहलकदमी कर रहे हैं। उन्हें नहीं पता कि आने वालों से क्या बात करेंं?

अचानक फोटो दिखाते हुए कह उठते हैं, ‘‘रतन पिछले वर्ष यानी 2018 में जब घर आया था, तब परिवार के साथ फोटो बनवाया था। पूरे घर को खूबसूरती से सजाया था। अब इस घर को कौन सहेजेगा, कौन संवारेगा?’’

रतन के भाई मिलन को भी अपने भाई के खोने का गम है। वह कहते हैं कि प्रारंभ से ही रतन में देश के प्रति कुछ करने की तमन्ना थी। रतन को समय का पाबंद बताते हुए मिलन ने कहा कि वह सारे काम समय से निपटाते थे।

शहीद के पिता ने बताया कि वे लोग अपने गांव से बच्चों को पढ़ाने के लिए मार्च 2018 में भागलपुर आ गए थे। उन्होंने बताया कि ‘‘रतन के अलावा एक और बेटा मिलन ठाकुर है, जो बीए में पढ़ता है। दो बेटियां हैं। रतन की पत्नी, बच्चे सबलोग एक साथ रहते हैं।’’

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में बिहार के रतन के अलावा पटना के मसौढ़ी के तारेगना गांव निवासी संजय कुमार सिन्हा ने भी अपनी शहादत दी है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement