Martyr parents are also given financial assistance: Minister of Military Welfare-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:46 pm
Location
Advertisement

शहीद के माता-पिता को भी दी जाती है आर्थिक सहायता: सैनिक कल्याण मंत्री

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 5:52 PM (IST)
शहीद के माता-पिता को भी दी जाती है आर्थिक सहायता: सैनिक कल्याण मंत्री
जयपुर। सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि शहीदों के माता-पिता के खाते में 3 लाख रूपये की सहायता राशि राज्य सरकार की ओर से जमा कराई जाती है।

खाचरियावास ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुये बताया कि राज्य सरकार शहीदों के परिवारों के लिए पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई 2019 से अविवाहित शहीदों के माता-पिता को मिलने वाली पेंशन को भी 1 हजार 500 से बढ़ाकर 3 हजार रूपये कर दिया गया है। साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों के आश्रितों की पेंशन भी 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रूपये कर दी गई है।

सैनिक कल्याण मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि यदि किसी शहीद के परिवार को पेंशन नहीं मिलने अथवा अन्य कोई परेशानी है तो राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement