Marriage was done in Bihar through video conferencing-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:34 am
Location
Advertisement

CORONAVIRUS:बिहार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुआ निकाह,

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 मार्च 2020 9:48 PM (IST)
CORONAVIRUS:बिहार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुआ निकाह,
पटना| कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार के शहरी इलाकों में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिससे लोग कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं। इस स्थिति में पटना में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक विवाह संपन्न होने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दूल्हा और दुल्हन आनलाइन शादी के बंधन में बंधे। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि काजी ने दूल्हा और दुल्हन का ऑनलाइन निकाह करवाया। वीडियो के विषय में कहा जा रहा है कि यह वीडियो पटना का है जहां समनपुरा की लड़की का दिल्ली के गाजियाबाद के लड़के के साथ ऑनलाइन निकाह करवाया गया है।

वीडियो में दोनों परिवार के लोग भी ऑनस्क्रीन बैठे दिखाई दे रहे हैं। निकाह के बाद दोनों परिवारों ने एक दूसरे को बधाई भी दी।

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या में लगातार वृद्घि को देखते हुए यहां लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। राज्य के शहरी इलाकों में सोमवार से लगाए गए लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने की कोशिश की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement