Mark Zuckerberg to be removed as Facebook chairman? Influential shareholders back proposal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:37 pm
Location
Advertisement

फेसबुक चेयरमैन के पद से जकरबर्ग को हटाने का रखा प्रस्ताव

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 2:23 PM (IST)
फेसबुक  चेयरमैन के  पद से जकरबर्ग को हटाने का रखा प्रस्ताव
नई दिल्ली। फेसबुक इंक के चार बड़े अमेरिकी शेयरधारकों ने सीईओ मार्क जकरबर्ग को कम्पनी के चेयरमैन पद से हटाने का प्रस्ताव रख दिया है। इनका यह प्रस्ताव कई बड़े विवादित घोटाले सामने आने के बाद लिया गया निर्णय के रूप में देखा जा रहा है। इन शेयरधारकों को उम्मीद है कि उनके प्रस्ताव को बड़े-बड़े ऐसेट मैनेजरों का भी समर्थन मिल रहा है। इलियोनिस, रोड आइलैंड और पेन्सिवेनिया से स्टेट ट्रेजरर्स एवं न्यू यॉर्क सिटी कंप्ट्रोलर स्कॉट स्ट्रिंगर ने मिलकर ये प्रस्ताव रखा है।

इससे पहले भी वर्ष 2017 रखे गया प्रस्ताव खारिज हो गया था। उस दौरान भी इनमें से तीन शेयरधारकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था। इसका मुख्य कारण है कि फेसबुक के सबसे अधिक शेयर खुद जकरबर्ग के पास है। इसी वजह से बाहरी प्रस्ताव सिर्फ सांकेतिक बनकर रह जाते हैं। शेयर बाजार को अप्रेल में कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, फेसबुक में जकरबर्ग की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है। रोड आइलैंड स्टेट ट्रेजरर सेत मैगजिनर ने कहा कि ताजा प्रस्ताव लाना फेसबुक की समस्या और इसका समाधान क्या हो, इसके तरफ ध्यान आकृषित करने के लिहाज से सार्थक है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement