Marathon to promote IG, SP rushed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:22 pm
Location
Advertisement

मैराथन के प्रमोशन के लिए आईजी, एसपी दौडे

khaskhabar.com : सोमवार, 16 जनवरी 2017 10:48 PM (IST)
मैराथन के प्रमोशन के लिए आईजी, एसपी दौडे
जींद। पहला सुख निरोगी काया। स्वस्थ शरीर मनुष्य के जीवन की उत्तम पुंजी हैं। इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वह अपने जीवन में दौड़ जरूर लगाए। इसी उदेश्य को लेकर 21 जनवरी को जींद में मैराथन का आयोजन करवाया जा रहा हैं। जिसमें आप हजारों की संख्या में भाग लें ताकि
जींद की जिंदादिली की आवाज पूरे देश में फैले। यह शब्द हिसार पुलिस महानिरीक्षक ओपी सिह ने अपने सम्बोधन में कहे। आईजी व एसएसपी शशांक आनन्द सोमवार को ईगराह गांव से खांडा तक 6 किलोमीटर की दौड़ लगाने के लिए पहुंचे। यहां पहुंचने पर ईगराह गांव के आस-पास के
दर्जन भर गाँवो के पंचायत प्रतिनिधियों, खाप के लोगों, गणमान्य व्यक्तियों व युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। आईजी को नौगामा खाप के सदस्व व
गांव के पूर्व सरपंच कंवर सिंह ने उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया तथा एसएसपी को गांव के सरपंच दलशेर सिंह ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आदमी किसी भी स्टेटस का क्यो ना हो अपने स्वास्थ्य का ध्यान स्वयं को ही रखना होता है, अच्छा स्वास्थ्य बाजारों में तो मिलता नही
यह तो मेहनत के बलबूते पर अर्जित करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रन खेल को स्वास्थय के लिये सबसे अच्छा व सस्ता साधन बताया। और कहा कि
इस खेल के लिये कोई मैदान व अन्य खर्चे की जरुरत नही हैं। पुलिस महानिरीक्षक की प्रमोशनल मैराथन को ईगराह गांव से हरी झण्डी दिखाकर
गांव के सरपंच दलशेर सिंह व उसके साथ युवा परिषद् के चेयरमैन प्रदीप कुमार व उनकी सदस्य, साधु आश्रम के संचालक सूर्यनन्द सरस्वती ने रवाना
किया व ईगराह गांव से खांडा तक 6 कि0 मी0 तक दौडे। उनके साथ पुलिस अधिक्षक शंशाक आंनद ,उप पुलिस अधिक्षक वीरेन्द्र सांगवान,राष्ट्रीय अवार्डी
सुभाष ढिगाना, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के जिला प्रधान डा.रमेश पांचाल, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य श्रीभगवान, नौगामा खाप के सदस्य मनबीर सिंह,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सुशीला भाटी व हजारों की संख्या मे आसपास के गाँवो के युवा, खेल प्रेमी, पंचायत प्रतिनिधि, खाप के लोग व गणमान्य व्यक्ति भी प्रमोशनल रन मे दौडते नजर आये।
मैराथन के दौरान युवाओं ने भारत माता की जय-जयकार के नारें व वंदे मातरम के नारो ने रंग भर दिया वही जगह जगह दौड का ढोल नगाडो से स्वागत किया गया । आईजी ओपी सिह, पुलिस अधिक्षक शंशाक आनंद व इतनी सख्या में पुलिस अधिकारीयो व आम लोगो को दौड लगाते देख लोग उत्साहित
हुए। जगह -जगह भारी सख्या मे मैराथन को देखने के लिये रास्ते के दौनो ओर खड़े हो गये व दौड़ का तालियो से भारत माता की जय के नारो से
भव्य स्वागत किया। लोगो मे चर्चा थी कि इतने बडे अधिकारी मे इतना दम-खम पहली बार देखा है। आई जी ने 6 कि0 मी0 दौड मिनट में पूरी
की। खांडा गांव के स्टेडियम तक पहुचनें पर भारी तादात मे उपस्थित लोगों ने आईजी रेंज, पुलिस अधिक्षक व अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया।
यहा हजारों की सख्या मे मौजूद लोगो ने हाथ उठाकर एक स्वर मे कहा कि जींद मैराथन को ऐतिहासिक बना हरियाणा बासियो का दिल जीत लेगे, जीन्द मैराथन
जिन्दावाद के नारे भी लगाये, इस अवसर पर खाप प्रतिनिधि ने भी स्वागत मे कहा कि आईजी हमारे प्रेरणा स्त्रोत है हर आयु वर्ग के लोगो को इनसे
प्रेरणा लेनी चाहिए व अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिये। पुलिस महानिरीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं का खेलों की तरफ रुझान
होना चाहिये जिसे वे अपनी ऊर्जा को इसमे लगा सकेगे व समाजिक बुराईयो, ड्रग व हिंसा से दूर रहेंगे।

[@ सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement