Manjari Kiran showcases the elegance of Kathak on Net-Theat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:54 pm
Location
Advertisement

नेट-थियेट पर मंजरी किरण ने दिखाया कथक का लालित्य

khaskhabar.com : रविवार, 19 सितम्बर 2021 10:31 AM (IST)
नेट-थियेट पर मंजरी किरण ने दिखाया कथक का लालित्य
जयपुर। नेट-थियेट पर कथक गुरू मंजरी किरण ने जयपुर घराने की कथक पंरपरा को साकार किया। जयपुर घराने के कथक का तात्पर्य राजस्थानी परंपरा से है। उन्होंने कथक के तोडों पर अपनी विभिन्न मुद्राओं से जयपुर कथक के लालित्य को दर्शाया।

नेट-थियेट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि मंजरी किरण की शिष्याओं ने कठिन लयकारियों के साथ कथक के सात्विकभाव को प्रदर्शित कर जयपुर कथक घराने की परंपरा को जीवंत किया। कार्यक्रम की शुरूआत गणपती वंदना से हुई। उन्होंने र्कीतन धनी वृंदावन धाम है धनी वृंदावन नाम है जैसे चर्चित पदों पर कथक की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महारास प्रस्तुति गोपाल राधे श्याम, गोविंद हरि पर कथक की बारीकियां व तकनीक को उजागर किया। उनकी शिष्याओं अदिति शर्मा, दिशा भट, रिदम खण्डेलवाल, केतकी अग्रवाल एवं अंजना पिल्लई ने तीन ताल मे जयपुर कथक घराने का शुद्ध कथक जिसमें आमद, परम, तिहाई ,चक्करदार बंदिशों का प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement