Manali, Dalhousie wrapped in white blanket-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:42 pm
Location
Advertisement

बर्फ की चादर से लिपटे मनाली, डलहौजी

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 मार्च 2019 1:37 PM (IST)
बर्फ की चादर से लिपटे मनाली, डलहौजी
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार को लोकप्रिय स्थल मनाली और डलहौजी में बर्फबारी और राजधानी में बारिश हुई।

यहां न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस जबकि मनाली में शून्य से 3.8 डिग्री नीचे और चंबा जिले के डलहौजी में 2.1 डिग्री दर्ज किया गया।

मनाली में नौ सेंटीमीटर और डलहौजी में दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, ‘‘लाहौल-स्पीति,किन्नौर, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और चंबा जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार से हल्की बर्फबारी हो रही है जबकि मध्य और निचले इलाकों में बारिश हो रही है।’’

कल्पा और लाहौल-स्पीति के केलॉन्ग में भी बर्फबारी हुई है। शून्य से आठ डिग्री कम तापमान के साथ केलॉन्ग राज्य में सबसे ठंडा रहा जबकि कल्पा में तापमान शून्य से 3.6 डिग्री नीचे रहा।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement