Make the message of unity and integrity to the masses Youth: Chief Minister Ashok Gehlot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:46 pm
Location
Advertisement

एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं युवा: मुख्यमंत्री

khaskhabar.com : सोमवार, 17 जून 2019 5:38 PM (IST)
एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं युवा: मुख्यमंत्री
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सत्य, अहिंसा, शांति और साद्गी का संदेश जन-जन तक पहुंचे और वर्तमान पीढी गांधीवादी विचारों को आत्मसात कर सके, इसी उद्देश्य से गांधी जी के 150वें जयंती वर्ष के कार्यक्रम 2 अक्टूबर के बाद भी अगले एक साल तक मनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि गांधीवादी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटी संस्थाओं से इस संबंध में चर्चा की जाएगी।

गहलोत सोमवार को जयपुर के निकट भानपुर कलां गांव में गांधी जी की 150वीं जयंती के तहत आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के समापन के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आए नौजवानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की विश्व में एक अलग पहचान गांधी जी और उनके विचारों के कारण है। 2 अक्टूबर को आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement