Mail-female models will come from all over the division including Udaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:54 pm
Location
Advertisement

फैशन स्टार कर रहा मेजबानी, उदयपुर सहित संभाग भर से आएंगे मेल-फीमेल मॉडल

khaskhabar.com : शनिवार, 24 अगस्त 2019 4:37 PM (IST)
फैशन स्टार कर रहा मेजबानी, उदयपुर सहित संभाग भर से आएंगे मेल-फीमेल मॉडल
जयपुर । प्रदेश में अपनी तरह के पहले ब्यूटी पेजेंट राजस्थान नेक्स्ट टॉप मॉडल के लिए ऑडिशन रविवार को उदयपुर में होटल एंबीएंस में होंगे। फैशन स्टार की मेजबानी में इस पेजेंट के लिए उदयपुर रीजन के युवक-युवतियां अपना हुनर दिखाएंगे।

फैशन स्टार के डायरेक्टर आयुष गुप्ता और दामिनी शर्मा ने बताया कि उदयपुर सहित राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिले के सैकड़ों प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऑडिशन में चुने गए मेल और फीमेल मॉडल अगले दौर में जाएंगे। प्रतिभागियों को सुबह 11 बजे तक रिपोर्टिंग करनी होगी। इनका ड्रेस कोड भी तय किया है, जिसके मुताबिक ही ये सभी आउटफिट्स में शामिल होंगे। इंट्रोडक्शन, रैंप वॉक, टेलेंट सहित कई राउंड्स में हुनर के आधार पर जूरी पैनल में शामिल सिलेब्रिटीज इन प्रतिभागियों में से बेहतरीन का सलेक्शन करेंगी। जूरी में बिग बॉस फेम और पेजेंट के ब्रांड एम्बेसडर मनु पंजाबी, दामिनी और आयुष मुख्य निर्णायक होंगे, जो प्रतिभागियों का आत्मविश्वास परखने के साथ सवाल-जवाब कर उनके नाॅलेज और ह्यूमर को भी जानेंगे। फिनाले के विजेता मॉडल को 50 हजार रुपए और पहले रनर अप को 30 हजार रुपए के कैश प्राइज दिए जाएंगे।

सभी संभाग मुख्यालयों पर होंगे ऑडिशन


डायरेक्टर दामिनी ने बताया कि उदयपुर में राजस्थान नेक्स्ट टॉप मॉडल के ऑडिशन के बाद माॅडल्स को जयपुर में फिर मौका मिलेगा। जोधपुर, उदयपुर और कोटा में ऑडिशन देने से चूके प्रदेश भर के मॉडल जयपुर में ऑडिशन दे पाएंगे। इसके लिए फ्री रजिस्ट्रेशन ऑन द स्पॉट भी किए जाएंगे। सलेक्टेड मेल और फीमेल कंटेस्टेंट्स के लिए अलग-अलग शहरों में 15 दिन तक एक्सपर्ट्स के डायरेक्शन में ग्रूमिंग सेशन होंगे। ग्रूमिंग सेशन सहित हर इवेंट में सेलिब्रिटीज भी टिप्स देंगे। ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले मेल कंटेस्टेट मशहूर फैशन डिजाइनर सुमित दासगुप्ता और फिमेल कंटेस्टेंट दिल्ली के बुज़्ज़-जै के डिजाइनर ड्रेसेज और आउट-फिट्स का प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement