Mahatma Phule Rath Yatra left for Delhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:57 am
Location
Advertisement

महात्मा फुले रथ यात्रा दिल्ली के लिए रवाना

khaskhabar.com : सोमवार, 28 नवम्बर 2016 10:14 PM (IST)
महात्मा फुले  रथ यात्रा दिल्ली के लिए रवाना
पलवल। ज्योतिराव फुले के सम्मान में निकाली गई रथ यात्रा आज पलवल के ओल्ड सोहना रोड़ स्थित सैनी धर्मशाला से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति मथुरा द्वारा निकाली गई दो दिवसीय रथ यात्रा में एक उड़ान फिल्म के अभिनेता,निमार्ता व निर्देशक रॉक्सन, अखिल भारतीय जॉगिड ब्रहामण युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.आर.के.जॉगडा, राष्ट्रीय इलैक्ट्रोहोमियोपैथिक नशा मुक्ति मोर्चा के निदेशक विनोद सम्राट, महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति मथुरा के संस्थापक रमेश सैनी, सदस्य सुभाष सैनी, ,गुलाब चंद सैनी अध्यक्ष सैनी सभा मथुरा,मोहन लाल सैनी अध्यक्ष महात्मा ज्योतिराव फुले विचार मंच मथुरा,घनश्याम सैनी,भगवानदास सैनी,भूपेंद्र सैनी,राजीव सैनी,भवर लाल सैनी उपाध्यक्ष आॅल इंडिया सैनी समाज मथुरा, सैनी समाज अटाली के सदस्य गिरिराज सैनी सहित सैकडों गणमान्य लोग मौजूद थे।

महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति मथुरा के संस्थापक रमेश सैनी ने बताया कि दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन में मांग कि गई है कि महात्मा ज्योतिराव फुले व सावित्री बाई फुले को भारत रत्न से स मानित किया जाए। महात्मा ज्योतिराव फुले व सावित्री बाई फुले की जयंति पर शिक्षक दिवस घोषित किया जाए व उनके नाम से राष्ट्रीय पुरूस्कार दिए जाए। उन्होंने कहा कि भारत की भूमि पर अनेक महापुरूषों ने जन्म लिया है। महात्मा ज्योतिराव फुले ने महाराष्ट्र की पावन भूमि पर 11 अप्रैल 1827 में जन्म लिया। महात्मा ज्योतिराव फुले ने आधुनिक भारत में समाज परिवर्तन,व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन चलाया। शिक्षा के माध्यम से महिलाओं,दलितों,पिछडों,किसानों,मजदूरों असहाय व निर्बलों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन किया। महात्मा ज्योतिराव फुले द्वारा महाराष्ट्र में दलितों व महिलाओं के लिए खोले गए प्रथम विद्यालय में प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले को रखा गया। सावित्री बाई फुले ने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिया।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement