Maharashtra Coronavirus: Second corona patient found in Dharavi colony of Mumbai-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:40 am
Location
Advertisement

महाराष्ट्र कोरोनासंकट: एशिया की सबसे बडी स्लम धारावी में फैला कोरोना, दूसरा मरीज मिला

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 अप्रैल 2020 3:20 PM (IST)
महाराष्ट्र कोरोनासंकट: एशिया की सबसे बडी स्लम धारावी में फैला कोरोना, दूसरा मरीज मिला
मुम्बई। कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती क्षेत्र धारावी में गुरुवार को कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मिलने से खलबली मच गई है। यहां एक 54 वर्षीय सफाई कर्मचारी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं। यहां बुधवार को ही कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आज जिस व्यक्ति में लक्षण पाए गए हैं, वह मुख्य रूप से वर्ली इलाके का रहने वाला है। लेकिन धारावी के माहिम फाटक रोड के पास काम करता था, जो कि मुंबई प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने वाला है। वह बीएमसी के साथ भी जुड़ा हुआ था डॉक्टरों के अनुसार, व्यक्ति में तीन-चार दिन पहले से कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद गुरुवार को वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

बुधवार को ही धारावी में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था, जहां 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। यहां कोरोना का केस आने के बाद प्रशासन ने नौ हाउसिंग सोसाइटी को पूरी तरह से सील कर दिया था, जिसमें करीब 2000 लोग रहते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement