Madhya Pradesh:Uber ambulance service approved amid corona crisis in Indore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:34 pm
Location
Advertisement

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना संकट के बीच उबर की एंबुलेस सेवा को दी मंजूरी

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 12:03 PM (IST)
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना संकट के बीच उबर की एंबुलेस सेवा को दी मंजूरी
इंदौर। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों के चलते तमाम निजी परिवहन सेवाओं को बंद कर किया गया है। इंदौर में अब आपातकालीन सेवा के लिए उबर इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा को मंजूरी दे दी गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी मनीष सिंह ने कोविड-19 से संबंधित आपातकालीन व्यवस्था के अंतर्गत उबर कैब प्राइवेट लिमिटेड को उबर इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा के संचालन की अनुमति दी है।
जिलाधिकारी द्वारा अनुमति दिए जाने के साथ आवश्यक निर्देश भी दिए है जिसके मुताबिक उबर कैब द्वारा इस इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा के संचालन के लिए प्रत्येक एंबुलेंस का उपयोग होने के पश्चात उसे अनिवार्यत: सैनिटाइज किया जाए एवं सैनिटाइजेशन संबंधी सामग्री उबर कंपनी के द्वारा प्रदान की जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement